गुर्मा(सोनभद्र)- चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार में फिर एक बार अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पती समेत तीन को रौद दिया जिससे पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो जब की पति समेत दो व्यक्ति घायल हो गये मौके पर पहुँची डायल100 व गुर्मा चौकी पुलिस ने घायलों कोओ उपचार हेतु अस्पताल भेजते हुए मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त परिक्षण हेतु जिला अस्पताल दिया। जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के(वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग)मारकुंडी के करगरा मोड़ के समीप रविवार की सायं तकरीबन5बजे चोपन की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया जिसमें पिछे बैठी प्रभावती देवी(50)पत्नी मोती चंन्द्र ट्रक के पहिए के निचे आ जाने से सर कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गयी वही मृतक के पति मोतीचन्द्र(62)पुत्र लाले व प्रभु (45) पुत्र छन्नी निवासी बिल्ली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजते हुए मृतका महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तपरिक्षण जिला चिकित्सालय भेजे दिया वहीं मौके से ट्रक चालक समेत फरार बताया है वही कुछ लोगों ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का नम्बर नोट कर लिया है।
-सर्वदा नन्द तिवारी, सोनभद्र