अधिकारो के प्रति जागरूक हो ग्रामीण जन – तहसीलदार

कोच(जालौन) कानून का क्षेत्र विस्तृत है इस लिये कानून की जानकारी के लिये सतत प्रयत्नशील रहना चाहिये वगैर जानकारी के हम कही न कही धोखा खा जाते है यहाँ बैठे प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी होना ही चाहिये उक्त विचार व्यक्त किये विधिक साक्षरता शिविर के अध्यक्ष तहसीलदार भूपाल सिंह ने वे यहाँ से 22 किमी दूर थाना कैलिया के ग्राम वरहल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा ग्रामीणजन विधिक जानकारियां प्राप्त कर जागरूक हो और अपने अधिकारो को जाने उन्होंने शिक्षा अधिनियम स्वच्छता अभियान घरेलू हिंसा सहित अनेक विन्दुओं पर जानकारियां दी थाना कैलिया के सव इंस्पेक्टर नरेश पाल ने व्हीकल एक्ट की जानकारी दी तो वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक ने दीवानी फौजदारी की विस्तृत जानकारी दी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने गांवो मे आये दिन होने वाली ठप्पेवाजी पर ध्यानाकर्षित कराते हुये कहा कि आप लोग जब घर से वाहर जाय तो बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दे साथ ही अपनै आजू बाजू के लोगो को बताकर जाय कि वे आपके घर का ध्यान रखे साथ बच्चो की चिन्ता करे तो कोई अनहोनी नही होगी साथ ही आप लोग अपने पडौसियो से मधुर व्यवहार रखे पी एल वी देवेन्द्र आजाद विमल राठौर सीता तिवारी रामकिशोर वर्मा स्नेशराजा पीपरी आदि ने भी शिक्षा संस्कार स्वच्छता मनरेगा खाद्यान्न सम्बन्धी अनेको जानकारियां ग्रामीणों को दी शिविर का संचालन किया पी एल वी जगपाल यादव ने आभार जताया ग्राम प्रधान पीपरी ब्रजभूषण वर्मा ने इस विधिक साक्षरता शिविर मे हरगोविन्द निरंजन खुराना देवगाव कुसुमा शशि देवी अनीता देवी गंगाचरण वर्मा सन्तराम हबीब खा रामचरन रविन्द कुमार दीनदयाल रफीक मुहम्मद मथुरा प्रसाद रामसेवक दुर्गाई लल्लूराम देशरानी महारानी राजाबेटी चन्दादेवी राजेन्र्दी गुड्डी राशि सहित एक सैकडा ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित रहे

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *