पूंछ(झांसी)पूंछ थाना क्षेत्र में कानपुर-झांसी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने लोडर चालक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की लोडर में बैद्यनाथ कम्पनी लिखा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
पूंछ थानान्तर्गत कानपुर-झांसी हाईवे पर खिल्ली और सिकंदरा के बीच अज्ञात वाहन ने एक लोडर में टक्कर मार दी। यह देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सम्बधित थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोडर चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जनपद के बसोला थानान्तर्गत ग्राम जिजौरा निवासी मनीराम के रुप में शिनाख्त हुई है। वह वर्तमान में नई बस्ती शहर कोतवाली में रहता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू