पटना/बिहार- बिहार के जिला दरभंगा लहेरिया सराय में अखिल भारतीय मिथिला संघर्ष समिति , दिल्ली के तत्वाधान में मिथिला राज्य निर्माण के लिए एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व
मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अघ्यक्ष बैधनाथ चौधरी बैजू कर रहे थे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने की । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मैथिली को बिहार में दूसरे राजभाषा बनाने , मैथिली विषय में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति, दरभंगा को बिहार का दूसरा राजधानी , डीएमसीएच को एम्स का दर्जा तथा ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा , आई,आईटी की स्थापना ,उधोग जो बंद परे है उसे चालू कराना ,दरभंगा में
हाईकोर्ट की पीठ की स्थापना सहित 13 सूत्री मांगे हेतु आयुक्त दरभंगा कमिश्नरी को ज्ञापन सौंपा गया। सभा को संबोधित करने वालों में सांसद कीर्ति आजाद , पंडित रामनारायण झा , प्रो0 उदय शंकर मिश्रा, कमलकांत झा, उदय चौधरी, उज्ज्वल कुमार , चबदशेखर झा बुढा भाई, मो0 शाज़िद हुसैन सहित अन्य लोग थे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार