Breaking News

अकीदत भरे माहौल मे मनाया गया शमशुल ओलामा मौलाना विरासत हुसैन का उर्स

दरगाह अंजुमने वारिसयां सैफ खां सराय मे सम्पन्न हुआ कुल शरीफ, शहर इमाम ने कराई दुआ

सम्भल- पूर्व शहर इमाम शाही जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना विरासत हुसैन वारसी रह0(शमशुल ओलामा) का उर्स मुबारक मनाया गया।
दरगाह अंजुमने वारसिया चन्दौसी रोड सैफ खां सराय मे बुधवार को पूर्व शहर इमाम शाही जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना विरासत हुसैन वारसी रह0 (शमशुल ओलामा) का उर्स मुबारक मनाया अदबो अहतराम के साथ अकीदत भरे माहौल मे मनाया गया। दोपहर एक बजे करीब कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान नात ख्वां ने नातो मनकबत व सलातो सलाम पेश किया। शहर इमाम शाही जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना सूफी आफताब हुसैन वारसी ने मुल्क व शहर मे अमन शांति व तरक्की को दुआ कराई। दरगाह अंजुमने वारिसया हज़रत मौलाना खुर्शीद मियां के आस्ताने पर हुई कुल शरीफ की रस्मों के साथ मौलाना विरासत हुसैन साहब रह0 का उर्स सम्पन्न हुआ। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रबंधक मेहताब हुसैन वारसी ने बताया कि 1982 हिजरी यानी सन 1079 से यह उर्स लगातार परम्परागत तरीके से मनाया जाता है। अंत मे सभी को तर्बरूक बांटा गया।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *