महावीर प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक की धारदार हथियार से हत्‍या, कार के पास पड़ा था खून से लथपथ शव

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली बरेली नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी मे अग्रास शंखा रोड पर एएनए कॉलेज के पास शहर के महावीर प्लाईवुड कारोबारी का कार में शव मिला। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक परसाखेडा में महावीर प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री चलाने वाले संजीव गर्ग की हत्‍या कर दी गई। हमलावराें ने घटना को हादसा दर्शाने के लिए शातिर तरीका अपनाया। उनकी कार को चार बार टक्‍कर मारी गई। उनका शव कार से बाहर पडा मिला। जिसके बाद स्‍पष्‍ट हुआ कि उनकी हत्‍या की गई है। सामान्‍य तौर पर हादसे में शव उसी वाहन में मिलता है। मगर, उन्‍हें बाहर खींचा गया। सिर पर भारी वस्‍तु से वार किए गए। कार के आसपास बिखरा खून बयां कर रहा कि उनके शव को बाहर निकालकर सडक पर घसीटा भी गया। आपको बता दें कि प्रेमनगर के रहने वाले संजीव गर्ग (60) की परसाखेड़ा में महावीर प्लाईवुड के नाम से फैक्ट्री है। गुरुवार शाम को वह फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह को पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना दी। संजीव गर्ग की कार फतेहगंज पश्चिमी में हाईवे किनारे एएनए कालेज के पास खड़ी थी। वहां जाकर देखा कि संजीव का शव कार से करीब पांच मीटर दूर पडा हुआ था। पूरा शरीर खून से लहूलुहान था। कार का अगला शीशा पूरा तरह टूटा हुआ था। साइड वाला शीशा व दरवाजा क्षतिग्रस्‍त होने से पुलिस को प्रथम दृष्‍टया हादसे का अनुमान हुआ। बाद मे जब उनके शरीर व सिर पर गहरे घाव देखे तब मामला हत्‍या का माना जाने लगा। परिवार वालोंं ने किसी से रंजिश से इन्‍कार किया। फैक्‍ट्री के कुछ लोगों का कहना था संचालन को लेकर कुछ रिश्‍तेदारों से कहासुनी होती थी। हालांक‍ि यह पुरानी बात है। पुलिस प्रेम प्रसंग के पहलू पर भी गौर कर रही है। संजीव के मोबाइल कॉल डिटेल से लोकेशन और उनसे बातचीत करने वाले के बारे मे जानकारी ली जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पुलिस पूछताछ करेगी कि वह किस समय फैक्ट्री आए थे और वहां से निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। उसके फॉरेंसिक टीम भी पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कार के चारों तरफ फिंगरप्रिंट व खून का सैंपल भी लिया। उसके बाद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी पहुंच गए उन्होंने परिजनों व पुलिस से घटना की जानकारी ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पुलिस को निर्देश दिए। एसएसपी व एसपी देहात ने व्यापारी और परिवार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *