ग़ाज़ीपुर- महिलाओं और लड़कियों के मामले में सरकार और पुलिस सतर्कता बरतने के लाख दावे करें लेकिन पुलिस आज भी अपने पुराने ढर्रे पर चलने का काम कर रही है ऐसा ही एक मामला दिलदार नगर थाना क्षेत्र में हुआ जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने राशन लेने जाते समय उसके साथ रेप की घटना का अंजाम दिया और जब इस घटना के बारे में लड़की अपने परिजनों को बताई और परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने अपना पुराना रवैया अपनाते हुए मुकदमा दर्ज नही किया उसके बाद भी पीड़ित को जब न्याय की उम्मीद नहीं देखी तब उसने पुलिस अधीक्षक से मिलने की ठानी और वह गाजीपुर पुलिस ऑफिस के लिए चल दिया इस बात की जैसे ही जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष और पुलिस को हुई तो उसके हाथ पांव फूलने लगे और पुलिस की गाड़ी पीड़ितों को ढूंढने के लिए ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पहुंच गई और स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही पीड़ितों को वापस थाना ले जाने की मुकदमा दर्ज करने और लड़की का इलाज कराने की बात कहने लगे लेकिन पीड़ित परिवार उनकी एक नहीं सुनी तब थक हार कर पुलिस वालों ने पीड़ित को जिला महिला अस्पताल लाकर एडमिट कराया जहां पर उसकी मेडिकल जांच की गई इस दौरान लड़की और उसके परिजनों के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना की पूरी जानकारी ली और फिर मीडिया को बताया कि इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट