वाराणसी /चांदमारी – शिवपुर थानांतर्गत बड़ालालपुर रिंगरोड के पास पुलिस ने दो बदमाश को धर दबोचा । अपने रूटीन गस्त के दौरान शिवपुर थानाध्यक्ष श्री नागेश सिंह क्राइस्टनगर रिंगरोड की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया जिस पर वह फायरिंग करता हुआ भागने लगा जिसके जवाब में थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने भी फायरिंग किया जिससे शाहरुख घायल होकर वहीं गिर पड़ा । मौके पर उसका बाइक अपाचे और 9 mm का पिस्टल तथा आठ जिंदा कारतूस बरामद किया । पकड़े गए बदमाशों में पहला चौक थाना के दालमंडी का मुहम्मद शाहरुख है जिसपर 25 हजार का इनाम था जबकि उसका दूसरा साथी अमन सोनी है शाहरुख पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल में भर्ती कराया गया है । मौके पर पहुचीं क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम ने बरामद पिस्टल और कारतूस को कब्जे में लेकर कार्यवाही के लिए साथ ले गयी । गिरफ्तार करने वालों में एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद,एसपी सिटी दिनेश सिंह,क्राइम बांच प्रभारी विक्रम सिंह,शिवपुर थाना प्रभारी नागेश सिंह,सिपाही प्रदीप यादव,मनीष सिंह,देवाशीष अजय सिंह,राहुल सिंह मौजूद रहे ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(विवेक मिश्रा)शिवपुर वाराणसी