नशे में धुत वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल: बरामद किये 7 जिंदा कारतूस व 1 चायनीज चाकू

बिहार/मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के वार्ड सदस्य मिथिलेश मिश्रा को बीती रात्रि पुलिस ने शराब के नशे में एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ एक चाइनीज चाकू के साथ पकड़ा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया की मिथिलेश मिश्रा एवं उधो साह मोती साह, चन्दन हलवाई, के बीच भू विवाद का मामला चल रहा है। इसी बीच उन्हें दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए हैं एवं ईट पत्थर से मार कर रहे हैं ।इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने जमादार संतोष राम को दल बल के साथ भेजा संतोष राम मौके पर पहुंचकर मिथिलेश को हिरासत में लेकर थाना पहुचकर जांच क्रम में उनके पॉकेट से 7 जिंदा कारतूस एक चाइनीज चाकू एवं 7430 रुपए नगद पाया गया एवं अत्याधिक मात्रा में शराब के सेवन भी करने का मामला प्रकाश में आया। इस संदर्भ में भी बताया जाता है कि रतनमाला मिश्रा टोला के लाल साहब मिश्र द्वारा जमीन की बिक्री सरिसवा बाजार के उधव साह, मोतीलाल साह एवं चंदन कुमार के को की गई है ।इसी जमीन में हिस्सेदारी को लेकर मिथिलेश मिश्रा एव लाल साहेब मिश्रा सहित खरीदारी करने वालों के बीच भू विवाद चल रहा था। थाना से कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मिथिलेश मिश्रा पर मद्य निषेध की प्राथमिकी एवं आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *