11 साल से फरार 25 हजार का शातिर इनामी बदमाश गिरफ्तार

हरदोई – हरदोई पुलिस ने 11 साल से धोखाधड़ी और गबन के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। फरार अपराधी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।ऐसे में इसके 11 साल बाद पकड़े जाने के बाद अब दर्जनों लोगों को डाकखाने में निवेश करने के लिए दिए गए रुपयों के वापस मिलने की उम्मीद जगी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के पहरे में खडे इस शातिर अपराधी का नाम प्रशांत बाजपेई है जो कस्बा पाली का रहने वाला है और पिछले 11 वर्षों से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था आज पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया दरअसल प्रशांत बाजपेई पाली डाकघर में एजेंट के तौर पर काम करता था 11 साल पहले ग्रामीणों ने डाकघर में किश्तें जमा करने के लिए उसे एक युवक ने 4 लाख 70 हजार रुपये दिए थे। लेकिन ग्रामीणों के रुपयों को डाकघर में जमा करने की बजाय प्रशांत बाजपेई रुपए लेकर फरार हो गया था जिसके बाद स्थानीय थाना पाली में उसके खिलाफ धोखाधड़ी और हेरा फेरी कर गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस के मुताबिक इस पर 25 हजार का इनाम था पिछले 11 वर्षों से यह एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करने लगा जिसके बाद 3 साल तक प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और दिल्ली और उसके बाद फिर लखनऊ में काफी मशीन सर्विस का काम करने लगा सूचना मिलने पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।