शेरगढ़, बरेली। थाना शेरगढ़ में युवती की जहर देकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह खेत में उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच कर जांच की लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव रमपुरा में गांव के बाहर खेत में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पूरा गांव मौके पर जुट गया। शेरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुला लिया। जहां दोनों टीमों ने गहनता से जांच पड़ताल कर मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन सब की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहला फुसलाकर लाया फिर दिया जहर
मृतका के मुंह और नाक से झाग निकल रहे थे। यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि युवती की जहर से ही मौत हुई है। मौके पर जांच करने वाली टीम को पानी की एक खाली बोतल और कोल्ड्रिंक बोतल में आधा पानी और दोनों चप्पलें मिली है। इससे पुलिस को अनुमान है कि युवती को हत्यारा बहला-फुसलाकर अपने साथ लाया। यहां उसकी जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से मिले सभी सामान को सील कर दिया है जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
बाएं हाथ पर गुदा है एनएस
मृतकों की उम्र 21 से 25 के बीच बताई जा रही है। मृतका के बाएं हाथ पर अंग्रेजी में एन एस लिखा हुआ है। वह पीले और लाल रंग का सूट पहने हुए है। उसकी सलवार और दुपट्टे का रंग लाल है। मृतका कान में टॉप्स और गले में काला धागा और नाक में नथनी पहने है।
पूरा श्रंगार कर आई थी मृतका
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि मृतका किसी परिचित से ही मिलने आई थी। उससे मिलने से पहले मृतका ने पूरा श्रंगार किया था।मृतका की आइब्रो भी बनी हुई है। उसके हाथ के नाखूनों पर लाल रंग की नेल पॉलिश और होठों पर गुलाबी लिपस्टिक लगी है।
मरने से पहले हत्यारे से किया संपर्क
जहर शरीर में पहुंचने के बाद युवती को जब एहसास हुआ कि उसे जहर दे दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने अपना दुपट्टा बाए कंधे से कमर पर कसकर बांध कर हत्यारों से संघर्ष भी किया। पुलिस को मौके पर संघर्ष करने के कई सबूत मिले हैं। इस दौरान उसे का सूट भी कई जगह से फट गया है उसके सूट के धागे आस-पास ही मिले हैं।
मृतका की शिनाख्त जल्द से जल्द कराने की कोशिश की जा रही है। शिनाख्त होने के बाद हत्यारे की धरपकड़ की जाएगी। पहचान के लिए जिले भर थाना में मृतका की फोटो भेज दी गई है।।
-संसार सिंह एसपी देहात
बरेली से कपिल यादव