प्रेमी ने ही की थी डौली की हत्या:मेरी नहीं तो किसी की नहीं,प्रेमी को किया गिरफ्तार

शेरकोट ,बिजनौर- डौली की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को गिरधारी सिंह पुत्र नथनी सिंह निवासी कांदला थाना शेरकोट जनपद बिजनौर ने थाने में लिखित तहरीर देखा सूचना दी कि उसकी पुत्री कुमारी डोली उम्र 21 वर्ष को गांव के हीसतीस, सुनील कुमार अनिल कुमार पुत्र गण हीरा सिंह बहला-फुसलाकर ले गए हैं जिसको हमने काफी इधर-उधर तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 241/18 धारा 366 आईपीसी व अभि0 सतीश कुमार आदि आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के विवेचना उप निरीक्षक राजकुमार नैन के सुपुर्द हुई थी पुलिस ने चारों तरफ डौली को काफी तलाश किया लेकिन नहीं डोली और न ही अभियुक्त का कोई पता चल पाया था उन्हें दिनांक 25 -11-2018 को गिरधारी ने पुलिस को सूचित किया कि मेरी पुत्री की हत्या हो चुकी है और उसका शव गांव के ही खूब सिंह पुत्र छोटे सिंह के खेत में पढ़ा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 241 /18 _366 में धारा 302 ,201 की बढ़ोतरी करते हुए विवेचना थाना अध्यक्ष पंकज तोमर ने की। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा बीती रात लगभग 3:50 बजे नामजद अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र हीरा सिंह निवासी कांधला को गिरफ्तार कर लिया जिससे मृतका डौली की मृत्यु का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब डोली से मैं प्यार करता था डोली के परिवार वालों ने डॉली की शादी कहीं और तय कर दी थी मैंने डोली से वहां से शादी तोड़ने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और मेरी बात नहीं मानी तभी मैंने निश्चय कर लिया कि जब डोली मेरी नहीं हो सकी तो मैं उसे किसी की नहीं होने दूंगा तभी मैंने उसे खेत पर बुलाया और अपने गले का मफलर उसके गले में डालकर गला घोट दिया उस समय मेरे साथ कोई नहीं था गिरफ्तार सुधा अभियुक्त की निशानदेही पर बिना बैटरी बिना बैक कवर का सैमसंग मोबाइल फोन रंग काला वह एक अच्छा मफलर जिससे अभियुक्त ने मृतका की मृत्यु के समय गला घोटा घटनास्थल से निरीक्षण के दौरान बरामद कर लिया कस्ता कस्ता टीम में शमशेर अली जफर उद्दीन विक्रांत मान रमेश गंगवार राम कुमार राजकुमार नेन कुमरेश त्यागी थानाध्यक्ष पंकज तोमर आदि रहे।
– शेरकोट से अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।