वाराणसी- अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद की टीम को अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों का गैंग, 83 पेटी अग्रेजी शराब, शराब तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार और .32 बोर पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
आज क्राइम ब्रान्च की टीम व प्रभारी निरीक्षक सारनाथ को मुखबिर की सूचना मिली कि रंगील दास पोखरा के पास शराब तस्करों के एक गैंग अपनी हुडंई कार व रंग सफेद से भारी मात्रा में अंग्रजी शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाने वाला है । इस सूचना पर क्राइम ब्रान्च व सारनाथ पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा गया कि एक सफेद कार में शराब के पेटियां लोड कर रहे है जैसे ही हम पुलिस वालों को देखे, पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर कार में बैठ कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा कर थोड़ी दूर पर ही घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । कार की तलाशी लिया गया तो चार शराब तस्कर पकड़ लिये गये जबकि अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे और उनके कब्जे से एक अदद .32 बोर पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस , कार में लदे 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया व तस्करों द्वारा बताये स्थान से 63 पेटी शराब बरामद किया गया ।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम 1- कुशाग्र पाण्डेय पुत्र गोपीनाथ पाण्डेय निवासी भोपतपुर थाना- बड़ागांव, वाराणसी 2- शिव प्रकाश पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी गौरा थाना- चौबेपुर, वाराणसी
3- सोनू यादव पुत्र बिजय नारायण यादव निवासी गोपालडेरा थाना- डुमरांव, बक्सर, बिहार
4- रवि रंजन पाण्डेय पुत्र कमलदेव पाण्डेय निवासी बुधनपुरवां थाना- सारनाथ , वाराणसी बताया
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर बिहार तस्करी करते है । मध्य प्रदेश के इंदौर से बाम्बे विस्की बड़े ट्रकों में लादकर हंडिया इलाहाबाद के पास से पिकअपों से अनलोड कर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते है । कभी-कभी हमलोग छोटी मात्रा में मांग होने पर कार से भी सप्लाई करते है । जब हम लोग पिकअप या कार से शराब सप्लाई करते है तो पिकअप या कार के आगे हमारे और लोग महंगी मोटर साईकिल से आगे-आगे चलकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते है । हम अपने साथ अवैध पिस्टल रखते है ताकि कोई अचानक चेकिंग होने पर पुलिस पर फायर कर भाग सके । हम लोग शराब तस्करी में थाना- शिवपुर, रोहनिया, चंदौली, बक्सर(बिहार) से भी जेल गये है । आज भी हमलोग कार में लाद कर बारी-बारी से भभुआ बिहार सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोग द्वारा पकड़ लिये गये ।
इनके खिलाफ अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी विभिन्न थाना क्षेत्रों व जनपदों से लिया जा रहा है ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल