Breaking News

पुलिस ने गैगरेप के बदले छेड़छाड़ का दर्ज किया मुकदमा, परिजनों ने किया थाने में हंगामा

बरेली। शहर के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में स्नातक की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लेकिन पुलिस ने इसमे छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज की है। जिस पर विरोध जताते हुए पीड़ित के परिवार और उनके मोहल्ले वालों ने थाने में हंगामा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने सोमवार को बताया कि घटना की जांच की जा रही है और छात्रा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा। छात्रा के परिजन का कहना है कि शनिवार को उसकी मां मथुरा गई थी और उसका छोटा भाई सामान लेने बाजार गया था। छात्रा शाम को करीब साढ़े छह बजे घर पर ताला लगाकर थोड़ी दूर पर स्थित नानी के घर जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही करण नामक युवक ने अपने भांजे राजगिल व दो अन्य की मदद से उसे पकड़ा और अपने घर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इधर घर में ताला लगा देख छात्रा का भाई नानी के घर जाने लगा। करण के घर के बाहर खड़े युवक ने छात्रा के भाई को देख कर उसे सूचित किया और आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया। छात्रा ने नानी के घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। मथुरा से मां के लौटने के बाद शनिवार रात को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने तब मामला दर्ज नही किया। छात्रा के स्वजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने थाना सुभाषनगर में हंगामा किया। रविवार को पुलिस ने छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने सोमवार को छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसएसपी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *