टाप–10 अपराधी अपने साथी के साथ स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करते समय गिरफ्तार

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी द्वारा चलाये जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम आज की रात्रि में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त की कार्यवाही की जा रही थी । गश्त के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल मिर्जामुराद का कुछ लोग ताला तोड़ रहे है । इस सूचना पर थाना मिर्जामुराद द्वारा तत्काल पहुँचकर घेरघार कर चोरी कर रहे दो व्यक्तियों को स्कूल के अन्दर से पकड़ लिया गया, पकड़े गये स्थान के पास ही फेंके गये लोहे की दो अदद सरिया, काले रंग की छोटी टार्च तथा दो अदद टूटे हुआ ताला बरामद हुआ । अभियुक्तगण का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ बृजेश पटेल पुत्र हरिहर पटेल, निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष व शैलेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 मेहिमा दत्त तिवारी, निवासी कछवाडीह, थाना –कछवा, जनपद मिर्जापुर, उम्र करीब 42 वर्ष बताया ।
कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम लोग नशा करने के लिए छोटी मोटी चोरी करते हैं, पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि हम अपनी मोटर साइकिल TVS APACHE RTR 160 से नम्बर UP 65 AV 2113 से सुनील कुमार उर्फ बृजेश पटेल के साथ बाजार मे चोरी करने निकला था परन्तु कही मौका न लगने के कारण एकान्त मे स्कूल देखकर ताले तोड़ कर स्कूल मे रखा हुआ कीमती सामान लेकर जाने वाला थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । सुनील कुमार उर्फ बृजेश पटेल थाना मिर्जामुराद का टाप– 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । जिसके विरुद्ध अलग अलग धाराओं में थाना मिर्जामुराद में कई अभियोग भी पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे, उ0नि0 उमेश कुमार राय, का0 सुशान्त सिंह, का0 विकास कुमार यादव थाना मिर्जामुराद शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।