जमीनी विवाद को लेकर एडवोकेट बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप की गोली मारकर की हत्या

मीरगंज, बरेली। थाना क्षेत्र मीरगंज में संपत्ति विवाद को लेकर एडवोकेट बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप के गोली मारकर हत्या कर दी। सबसे पहले बुजुर्ग बाप को कमरे के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया। उसके बाद टॉयलेट मे मां पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। दोनों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी वकील वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रिश्तों के खून करने का मामला सामने आया है। जिन मां-बाप ने बेटे को जन्म दिया और गोद में संभाला दुनिया में चलने के लायक बनाया उसी बेटे ने मां- बाप की हत्या कर दी। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरोली के रहने वाले 72 वर्षीय लालता प्रसाद के दो बेटे और चार बेटियां है। जिसमें एक बेटी की शादी कर चुके हैं। लालता प्रसाद के दोनों बेटे दुर्गेश और उमेश एडवोकेट हैं लालता प्रसाद ने गांव में दो मकान अपने बेटों को दे दिए और स्वयं एक मकान में खुद रहने लगे। दुर्गेश जिस मकान में रहते हैं उनके निकास का रास्ता लालता प्रसाद के मकान से होकर जाता है। बुजुर्ग लालता प्रसाद ने कहा के लिए दुर्गेश को चौड़ा रास्ता दे रहे थे लेकिन दुर्गेश निकास के बदले पूरा मकान चाह रहे थे। इसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था लेकिन रिश्तेदारों ने पंचायत कर मामले को सुलझा दिया था। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे दुर्गेश बंदूक लेकर पिता लालता प्रसाद के घर में जा धमका और समय कमरे के बाहर बरामदे में खड़े थे। एडवोकेट दुर्गेश ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। दुर्गेश की मां 70 वर्षीय मोहन देई टॉयलेट में थी। उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी और बाहर निकलने को थी। इसी दौरान दुर्गेश ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। दोनों बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गेश मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात संसार सिंह, सीओ और पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई है। इलाके में इस वारदात के बारे में सुनकर लोग हैरान है। कोई बेटा मां- बाप की जान भी ले सकता है यह सोचकर लोग परेशान है। वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि संपत्ति विवाद को लेकर दुर्वेश ने अपने मां बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।