ई रिक्शा लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, चार गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। शहर में ई रिक्शा लूटने वालों वालों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट करने के लिए ये लुटेरे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा चलाने वालों को पिला देते थे। पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले 4 लोगों को रेलवे की बाउंड्री वाल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से ई रिक्शा के साथ-साथ नशीली गोलियां और नशीला पाउडर भी बरामद किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही मे लाल फाटक के चनहेटी इलाके के रहने वाले देवेंद्र ने कैंट थाने में शिकायत की थी। कहा था कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा पिला कर उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनके ई-रिक्शा को ढूंढने के लिए एक टीम तैयार की। एक रिक्शा ढूंढने के मामले में पुलिस के हाथ पूरा गिरोह चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनके साथ और भी लोगों के होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में चारों ने बताया कि यह लोग ई-रिक्शा चुराने के लिए किसी भी ई-रिक्शा में यात्री बनकर बैठा करते थे। रास्ते में चालक से दोस्ती करते और उसे कोल्ड ड्रिंक या अन्य कोई तरल पदार्थ पीने के लिए देते। उसमें यह नशा मिलाया करते थे। जिससे चालक बेहोश हो जाता और यह लोग ई-रिक्शा चुराकर भाग जाते थे। ई-रिक्शा चुराने के बाद उसके पार्टस को अलग-अलग कर बेचते थे। सबसे पहले सस्ते दामों में बैट्री बेची जाती थी, इसी के साथ धीरे-धीरे कर रिक्शा के अन्य पार्टस को भी सस्ते दामों में बेचते थे। जिससे किसी को शक न हो। पुलिस ने जिस ई-रिक्शा गिरोह को पकड़ा है उसमें सुभाष नगर का रहने वाला बडे, बिथरी चैनपुर का फईमउद्दीन, सुभाष नगर का होरीलाल और बीसलपुर का राजेंद्र प्रसाद शामिल है। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके गिरोह की और जानकारी के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।