स्मैक का कारोबार करके करोड़पति बना नन्हे लंगड़ा को 270 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लंबे समय से स्मैक कारोबार के धंधे में लिप्त मोहल्ला सराय के तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत को गिरफ्तार कर पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक के काले कारोबार से वह बरातघर, मार्केट और दो मकान समेत तमाम संपत्ति बना चुका है। उसकी अन्य संपत्ति की जानकारी के लिए पुलिस फाइनेंशियल इंवेस्टिगेशन कर रही है। पुलिस ने नन्हे लंगड़ा को गुरुवार की सुबह करीब सवा छह बजे अगरास-शंखा से गिरफ्तार किया। उस समय वह बाहर से आने वाले कुछ तस्करों को अपनी स्कूटी से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था। थाने लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सामने आया कि वह पिछले करीब 14 साल से स्मैक कारोबार के धंधे में लिप्त है। स्मैक के कारोबार से उसने अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। इसमें कस्बे के अंदर करोड़ों रुपये की कीमत के दो आलीशान मकान, हाईवे पर एक बरातघर और कस्बे में ही छह दुकानें हैं। इसके अलावा उसने हाईवे पर ही तीन सौ गज के दो प्लॉट और सोरहा गांव में आठ बीघा भूमि भी खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने उसे बरातघर ले जाकर भी वहां की तलाशी ली। स्मैक के धंधे से आरोपी ने अकूत संपत्ति जुटाई है। पुलिस आरोपी की संपत्ति की जांच कर रही है। आपको बता दें कि एसओ के निर्देश पर उपनिरीक्षक नरेंद्र शर्मा, हेडकांस्टेबल बाबर खान, कांस्टेबल मुनव्वर आलम आदि के साथ एएनए कालेज रोड पर सदानंद आश्रम के पास चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को देखकर चालक बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत निवासी मोहल्ला सराय वार्ड 13 को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि पुलिस ने नन्हें से 270 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1080000 रुपये है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में वर्ष 2007, वर्ष 2011, वर्ष 2013, वर्ष 2014 में स्मैक तस्करी के मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ 2009 में मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज हुआ था। पूछताछ में नन्हे लंगड़ा ने बताया कि उसने हाल ही में शाही रोड पर मजार के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये की एक जमीन का सौदा किया है। यह सौदा कुरतरा और फतेहगंज पश्चिमी के दलालों ने कराया है। इसके अलावा उसकी अन्य संपत्ति की भी तलाश कराई जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद तस्कर नन्हे ने मोटी रकम का लालच देकर पुलिस पर मामला रफा दफा करने का काफी दबाव बनाया। इसके बाद शाही क्षेत्र का एक नेता भी उसकी सिफारिश में थाना फतेहगंज पश्चिमी पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। उस नेता को चार घंटे तक हवालात में तस्कर के साथ बंद रखा। इसके बाद नेता ने पुलिस से माफी मांगी और उठक-बैठक लगाई तो चार घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि यह नेता एक सप्ताह पहले एक अन्य तस्कर की सिफारिश करने भी थाने पहुंचा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।