ससुराल से लौट रहे दंपति को तमंचा दिखाकर दिन-दहाड़े बदमाशों ने लूटा

भुता, बरेली। ससुराल से पत्नी की विदा कराकर लौट रहे दंपत्ति को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े फरीदपुर बीसलपुर रोड पर तमंचा दिखाकर रोका और जेवर लूटकर भाग निकले। चीख-पुकार करते हुए बदमाशों का पीछा कर रहे दंपति को देखकर ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ाया तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर लिया। एक लुटेरे के भाई को हिरासत में लिया है। बदमाश फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर के बताए जा रहे है। आपको बता दे कि थाना भुता के गांव गिरधरपुर जयदेव राम के अजमेर सिंह का विवाह कुछ दिन पहले शाहजहांपुर के कांट के सरैया गांव की सरिता देवी से हुआ था। शुक्रवार को अजमेर सिंह पत्नी की पहली विदा कराकर बाइक से लौट रहे थे। अजमेर सिंह की बाइक पर पीछे सरिता देवी गहने पहनकर बैठी हुई थी। पुलिस के मुताबिक सुबह ग्यारह बजे उनकी बाइक फरीदपुर बीसलपुर रोड की साठा पुलिया पर पहुंची। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति को तमंचा दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने सरिता के गले से सोने की चेन, माथे का टीका लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से भागने लगे। दंपत्ति चीख-पुकार करते हुए बदमाशों का पीछा करने लगे। ढकनी गांव के तमाम ग्रामीणों ने देखा तो बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। ढकनी पुल पर बदमाशों को दोनों ओर से घेर लिया। बदमाश ढकनी पुल पर बाइक फेंककर नदी की कटरी में दौड़ते हुए भाग गए। सूचना पर सीओ आरके मिश्र, कोतवाल सुरेंद्र पचौरी तमाम फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मौके से बरामद की गई बाइक से फरीदपुर के फर्रखपुर निवासी आसिफ और नईम को चिन्हित किया। दबिश देकर आसिफ के भाई शराफत को हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस टीमें बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। सीओ आरके मिश्र ने बताया बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।