वायरल वीडियो में मंदबुद्धि युवक को पीटने पर तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर ऊंचा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय मंदबुद्धि युवक को रविवार को कुछ लोगों ने किसी बात पर नाराज होकर उसे जंगल में घेर लिया। जिसके बाद लाठी डंडों से लैस लोगों ने उसे जंगल में दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटने की घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मानसिक रोगियों के हित में काम करने वाले संगठनों सहित अन्य लोगों ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार तीन आरोपियों में गांव के पवन सिंह, विक्की और प्रेमपाल को मारपीट के मामले में मंदबुद्धि युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मन्दबुद्धि के छोटे भाई ओमवीर की तहरीर के अनुसार उसके मंदबुद्धि भाई ने 23 अक्टूबर को गांव के पवन सिंह की उंगली मोड़ दी थी। जिससे खफा पवन सिंह ने अपने दो साथी विक्की व प्रेमपाल के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की थी। पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।