मेडिकल से सम्बंधित 11 लाख के सामान सहित ट्रक को बेचने की बना रहे थे योजना:पुलिस ने किया गिरफ्तार

*GPS हटाकर ट्रक व मेडिकल सामान बेचने की थी योजना

*मुम्बई से लोड किया था सामान

*थाना सिविल लाईन पुलिस ने ट्रक, 11 लाख के सामान व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर- दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र का है जहां पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को मुम्बई से मेडिकल सामान लेकर आ रहे ट्रक ड्राईवर द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गुडगांव अपने गणत्वय तक न पहुंचकर तथा ट्रक का GPS हटाकर व अपना मोबाईल बन्द कर अपने साथी के साथ मिलकर ट्रक को मुजफ्फरनगर लाया गया ।तथा दोनो आरोपियों ने ट्रक व मेडिकल सामान को बेचने की योजना बनाई और इसकी फिराक में लग गये थे ।

पुलिस ने बताया की आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ट्रक डाईवर व उसके साथी को ट्रक व मेडिकल सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

जिसमे पकड़े गए दोनों आरोपियों में आमिर पुत्र रहीशूद्दीन निवासी विश्वकर्मा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन-2 महरौली साउथ दिल्ली (ट्रक डाईवर) व साजिद हसन पुत्र तनवीर हसन निवासी रशीद विहार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हालपता- मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताएं है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से 1200 कार्टून मेडिकल सामान (कीमत करीब 11 लाख रुपये), 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 रामपुरी चाकू,01 ट्रक नं0 HR 55 T 5784,फर्जी DL व अन्य कागजात बरामद किये पुलिस ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपी उक्त मैडीकल सामान व ट्रक को बेचने की फ़िराक में थे मगर ग्राहक से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *