मीरगंज, बरेली। मीरगंज पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपित को जेल भेज दिया। आरोपित के पास से बड़ी संख्या में बने-अधबने हथियार मिले है। थाना मीरगंज पुलिस ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले मुखबिर की सटीक सूचना पर करौरा-गहवरा मार्ग पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गुरुवार रात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं राजदीप सिंह फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि करौरा-गहवरा मार्ग पर रामगंगा नदी के पास आम के बाग में अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं। पुुलिस ने बाग में दबिश देकर अवैैैध शस्त्र बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार किए गये व्यक्ति की पहचान कलीम पुत्र अजीज अहमद थाना कोतवाली के रूप में हुई। क्षेत्राधिकारी एसके राय एवं प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए कलीम से 3 तमंचा देसी 315 बोर, एक तमंचा अधबना 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये है। कलीम को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। पंचायत चुनाव से ठीक पहले शस्त्र फैक्ट्री का पकड़ा जाना मीरगंज पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव