शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एक महिला का शव उसके ही पडोसी के घर में मिला बतया जा रहा है के महिला पिछले कई दिनों से ग़ायब थी काफी ढूँढने पर भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है पत्नी के ग़ायब हो जाने की सुचना पर महिला का पति दिल्ली से अपने घर आया और अपनी पत्नी को ढूँढने लगा पर वसीम को अपनी पत्नी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला प्रवीन का अचानक से ग़ायब हो जाना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था आज जब प्रवीन के पड़ोस से अचानक बदबू फैलना शुरू हुई तो लोगो ने जो देखा उससे सब की आँखे फटी के फटी रह गयी |
प्रवीन नाम की महिला बिहार से थी उसकी शादी शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गाव अनावा में वसीम के साथ हुई थे वसीम दिल्ली में मजदूरी करता है वसीम को दिल्ली में गाव के विजय ने सुचना दी के तुम्हारी पत्नी प्रवीन ग़ायब हो गयी है उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा काफी ढूँढने पर भी उसका कही पता नहीं चला वसीम अपनी पत्नी की तलाश करने दिल्ली से अपने गाव आया और प्रवीन को काफी ढूँढा पर प्रवीन का कोई पता नहीं चला आज शाम गाव के लोगो को विजय के घर से बदबू का अहसास हुआ जिस पर गाव वालो ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर देखा तो प्रवीन का सडा हुआ शव पड़ा था मामला दो अलग अलग समुदाय का होने के कारन गाव में भारी मात्र में पुलिस फ़ोर्स को लगाया गया |
मौके पर पहुँची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटना स्टाल का निरिक्षण किया प्रवीन के पति वसीम का आरोप है के संजीव ने ही उसकी पत्नी प्रवीन की हत्या की है वही पूरे घटना पर पुलिस अधीक्षक के० बी० सिंह ने कहा महिला का शव पास के ही घर से मिला है हमने सात टीमे घटना के खुलासे के लिए लगाई है उन्होंने दावा किया है के कुछ ही घंटो में वो इस घटना का खुलासा करेंगे और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवही की जायेगी।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहाँपुर