नवाबगंज, बरेली। नगर पालिका परिषद नवाबगंज का एक सफाई कर्मचारी एक महिला पर बुरी नियत रखता है। कई दिनों से महिला कर्मचारी का पीछा कर रहा है। सोमवार को वह कार्यालय आई तो वह उसका पीछा करता हुआ वहां आ धमका और उससे कमरे मे चलने की बात कहने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट महिला की ओर से थाना नवाबगंज मे दर्ज करायी गयी है। आपको बता दें कि कस्बा नवाबगंज में रहने वाली एक महिला नगर पालिका परिषद कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत है। उसके पति की मौत हो चुकी है। उसका आरोप है कि नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत विनोद कुमार उसके ऊपर बुरी नियत रखता है। जिसके चलते वह पिछले पांच छह दिनों से उसका पीछा कर रहा है। सोमवार की दोपहर वह कार्यालय पहुंची तो वह उसका पीछा करता हुआ वहां आ धमका और उससे कार्यालय के नीचे कमरे में चलने की बात कहने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट महिला कर्मचारी की ओर से विनोद कुमार के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव