बदायूं- जनपद बदायूँ में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है । आपको बता दे ताजा मामला बदायूँ के थाना क्षेत्र कुंवरगांव के कासिमपुर गांव में एक युवक की बर्फ के विवाद को लेकर सूजा घोंपकर घायल कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक जनपद बरेली के आंवला तहसील का रहना वाला था, जो कि बदायूँ से आंवला रोड पर बर्फ और दूध का काम करता था, युवक बदायूँ से कस्बा कुंवरगांव तक बर्फ की डिलीवरी करता था, और कुंवरगांव से आगे आंवला तक दूध उठाने का काम करता था।
युवक बदायूँ से बर्फ डिलीवरी करने बदायूँ निकला था, बदायूँ से 7 किमी दूर स्थित कासिमपुर गांव में बर्फ डिलीवरी करने को रुका, जहाँ पर बर्फ डिलीवरी को किसी ग्राहक से विवाद हो गया, विवाद होते होते मामला हाथापाई पर आ गया और ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से युवक के सीने पर प्रहार किया, जिससे युवक की मौके पर तुंरत ही मौत हो गयी।
जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया। थाना कुंवरगांव की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और एसएसपी अशोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया, एसएसपी अशोक कुमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
बर्फ को लेकर हुए विवाद में युवक की सूजा घोंप कर की हत्या:क्षेत्र में दहशत
