शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बल्ली में मामूली कहासुनी के बाद युवक पर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर फरार अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि रविवार शाम लगभग आठ बजे के आस पास गांव बल्ली मे पप्पू पुत्र उत्तम व गांव के ही नरायन दास की किसी बात को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई थी। इसी बीच पप्पू ने अपना अबैध तमंचा नरायन दास को जान से मारने की नीयत से सीने पर टेक दिया। जिसकी किसी ने वीडियो भी बना डाली। शोर शराबा होने पर पप्पू ने आनन फानन में फायर झोंक दिया और फरार हो गया। जिससे नरायन दास बाल बाल बच गया। उधर सूचना पर इंस्पेक्टर शीशगढ़ योगेश कुमार यादव तुरन्त पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लेने के बाद पीड़ित नरायन दास की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर योगेश कुमार यादव ने बताया कि हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमा में वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र उत्तम निवासी बल्ली को सोमबार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध 315 बोर तमंचा व एक खोका व एक 315 बोर जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिसके बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव