दिल्ली-दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा अपनी प्रेमिका को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुई। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कार में सर्विस पिस्टल से प्रेमिका को गोली मार दी। युवती को तीन गोलियां मारी गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। वारदात में घायल हुई प्रेमिका को मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बाहरी जिला पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान संदीप दहिया के रूप में हुई है मूलतः सोनीपत हरियाणा निवासी संदीप दहिया वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी तैनाती लाहौरी गेट थाने में है। जांच के दौरान, यह बात सामने आई है कि संदीप दहिया पहले से शादीशुदा था। उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इसके बाद शहादरा की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए उसकी पहचान हुई, दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। संदीप दहिया युवती को कार से अलीपुर की ओर ले जा रहा था। कार में किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई, जिस पर गुस्साए संदीप ने उसे गोली मार दी और जीटी रोड स्थित साईं मंदिर के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को मारी गोली
