दो दिन पहले किया था प्रेम विवाह, प्रेमी के चचेरे भाई को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

बरेली। पांच जुलाई को प्रेमी जोड़े ने अपनी मर्जी से विवाह कर लिया। जानकारी होने पर लड़की के स्वजन बारादरी में रहने वाले युवक के घर मे धूमधाम से दोबारा शादी की बात कहकर मंगलवार देर रात उसे घर ले जाने लगे। युवती ने बचाने की गुहार लगाई तो चचेरे भाई के साथ प्रेमी दौड़ पड़ा। इतने में आरोपितों ने चचेरे भाई के सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। बारादरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि घटना बारादरी क्षेत्र के डोहरा बाजार की है। पीड़ित पक्ष के नरेश ने बताया कि उसके चाचा धर्मपाल रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र के मुड़िया के मूल निवासी है। दस साल से परिवार सहित गोसाई गोटिया में किराए पर रहते हैं। पिछले तीन साल से भुता थाना क्षेत्र की युवती पिंकी भी स्वजन के साथ वहीं पड़ोस में रहने लगी। इसी बीच पिकी और धर्मपाल के बेटे चंद्रकेश के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने घर से भागकर पांच जुलाई को वनखंडी नाथ मंदिर में शादी कर ली और होटल मे ठहर गए। जानकारी होने पर पिंकी के स्वजन ने दोबारा धूमधाम से शादी करने की बात कही। युवती के भाई ने चंद्रकेश के चचेरे भाई को यह बात बताई। इससे आश्वस्त होकर मंगलवार की रात पिकी व चंद्रकेश घर आ गए। परिवार का सही रुख देखकर पिकी के स्वजन रात तीन बजे उसे घर ले जाने लगे। आरोप है कि पिकी घर से निकली ही थी कि डोहरा बाजार के पास आटो से उसने खुद को बचाने के लिए आवाज लगाई। पीछे चल रहे चंद्रकेश व उसके चचेरे भाई संतोष ने उसकी आवाज सुनी तो आटो का पीछा करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान पिंकी के स्वजन ने संतोष पर फायर कर दिया। आनन-फानन मे उसे अस्पताल ले जाया गया। घायल के स्वजन ने पिकी के भाई संतोष, अमित कुमार, शिवकुमार, चाचा ताराचंद के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।