तेन्दूखेड़ा पुलिस अलग अलग मामलों में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- आज तेन्दूखेड़ा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी मारपीट के साथ बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है जबकि मां और बेटे को अपने बहु की शिकायत पर आरोपी बनाया गया है पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया।

दो पक्षों के विवाद पर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पहला मामला तेन्दूखेड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम खकरिया का है जहां पर 7 अप्रैल को दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था जिसमें पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया था पुलिस ने मामले में पांच आरोपी बनाये थे जिनमें से तीन को आज गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में नबल पिता रजित यादव राजेंद्र पिता भगवान दास यादव भगवान दास पिता मुलायम यादव को पकड़ा है जिनपर 147-148-294-323-324-326-के तहत मामला दर्ज है पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है

मां और बेटे को भी किया गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस ने मां और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है दोनों पर अपनी बहू को परेशान करने के आरोप है पुलिस को बहू की शिकायत पर सास और उसके पति पर बहु पति परेशान करने के साथ दहेज की मांग की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके दोनों को आज गिरफ्तार किया है

अलग अलग दो मामलों में पांच गिरफ्तार*
पकड़े गए आरोपियों के संबंध में तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी नीतू खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दो अलग अलग मामलों में पांच लोगों के गिरफ्तार किया गया है तीन आरोपी खकरिया ग्राम के है जिन पर मारपीट के साथ बलवा की धाराओं पर मामला दर्ज था उनको आज गिरफ्तार किया गया है दूसरे मामले में बहू की शिकायत पर उनकी सास और पति को गिरफ्तार किया है पांच आरोपियों पर कार्रवाही करके कोर्ट में पेश किया है
इस दौरान थाना प्रभारी नीतू खटीक उपनिरीक्षक शेख समीम आरक्षकों में पवन पटेल रविशंकर सिंह नीरज नामदेव विशाल बेन मनीष साहू प्रतिभा सिंह एवं सभी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।