बरेली। डेढ़ किलो स्मैक व 40 लाख रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपितों के घर मे दबिश दी गई तो घर से 40 लाख रुपये बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बा की रहने वाली महिला तस्कर हफीजन तस्करों की मुखिया है। दबिश की सूचना मिलते ही वह फरार हो गई। पकड़े गए दोनों तस्कर राजू और मुन्ना सगे भाई है। दोनों बिथरी चैनपुर के पदारथपुर के रहने वाले हैं। लंबे समय से दोनों तस्करी के काम मे जुटे हुए थे। मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि राजू और मुन्ना स्मैक तस्करी के लिए निकले हैं। सीओ साद मियां ने तत्काल टीम का गठन किया। चौकी इंचार्ज श्यामगंज अजय शुक्ला को फोर्स के साथ चौराहे पर चेकिंग के निर्देश दिए। राजू और मुन्ना सैटेलाइट की तरफ से अपनी बाइक से आ रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों ने बाइक वापस मोड़ ली और भागने लगे। गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे दोनों को भागने का मौका नहीं मिला और गिरफ्तार कर लिये। बाइक जब्त किये जाने के साथ दोनों के पास से डेढ़ किलो स्मैक बरामद की गई। पूछताछ के बाद जब टीम ने बिथरी चैनपुर स्थित पदारथपुर मे घर में दबिश दी तो घर से 40 लाख रुपये, तीन इलेक्ट्रानिक कांटे भी बरामद किये गए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों तस्करों ने फतहेगंज पश्चिमी कस्बा निवासी महिला तस्कर हफीजन के लिए काम करने की बात कबूली। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव