लखीमपुर-खीरी – कस्बा पलिया मेंं बीती रात हुये ट्रिपल मर्डर से कस्बा मे सनसनी फैल गई घटना की खबर मिलते ही जिले के पुलिस विभाग के मुखिया एस. पी. खीरी दल बल के साथ मे मौका वारदात पर पहुँच गया इसके साथ ही कस्बा मे तेहरे हत्या कान्ड की जाँच के लिए डांग स्कावायड टीम को लगाया गया है। मिली जानकारी के कस्बा ढाकिन निवासी जय प्रकाश शर्मा 38 अपनी पत्नी चीनू(35) बेटे ओम शर्मा (8) मुन्नू शर्मा ,पड़ोसियों के मुताबिक वह टिफिन सर्विस का काम करता था। जो दो माह पूर्व बन्द हो गया था जिससे उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बीते दिवस अपने बेटे के इलाज के लिए अपने पड़ोसी से 200 सौ रूपये उधार लिये थे देर रात उसने अपने पड़ोसी और 100 डायल पर काल कर मदद माँगी पर उसे मदद नही मिली सुबह मुन्नू को रोता देख पड़ोसी उसके घर की तरफ गये जहा पर गृहस्वामी का शव लटक रहा था। वही उसकी पत्नी का शव भी पड़ा था।जिससे चेहरे पर खून जमा था और पास मे ही बैठे बेटे ओम का शव पड़ा था वहा का हाल देखकर पड़ोसियों के पैरो तले जमीन खिसक गई पड़ोसियों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी तिहरे हत्या काण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पाँव फूल गये कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एस. पी. खीरी रामलाल वर्मा घटनास्थल पर पहुँचे। और घटनास्थल का बारीकी से जांच करने के बाद अधीनिस्थो को शीघ्र तेहरे हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिये है।पिता और माता व भाई की मौत से अन्जान मुन्नू को अभी यह भी नही पता कि उसके मां बाप व भाई का साया सर से उठ गया है और इस दुनिया में उसे अपना कहने के लिए कोई नही है मुन्नू का पालन पोषण कैसे होगा यह एक बड़ा अहम सवाल है।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…