टैंकर में भरे 20 हजार लीटर अवैध मिलावटी डीजल व 4 लाख नगदी सहित टैंकर चालक गिरफ्तार

सादुलपुर, (ओम प्रकाश) । डीवाईएसपी राजगढ ने स्पेशल टीम से मिली सूचना पर बीती रात्रि को बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 लाख नगदी व 20 हजार लीटर अवैध मिलावटी डीजल से भरा टैंकर जब्त कर अवैध डीजल तस्करी करते एक टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण अनुसार राजगढ डीवाईएसपी बृजमोहन असवाल को स्पेशल टीम के अजय कुमार कास्टेबल के द्वारा 25 मई 2021 को 9.15 पीएम पर सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 सादुलपुर हिसार पर स्थित रोही लुटाणा पर बने होटल पर अपना एक टैंकर खड़ा है, जिसमें अवैध मिलावटी डीजल भरा हुआ है तथा टैंकर चालक अपने टैंकर में भरे हुए अवैध मिलावटी डीजल को एनएच 52 पर आने वाले ट्रक चालकों को बेच रहा है। वहीं मिली सूचना पर डीवाईएसपी बृजमोहन असवाल कास्टेबल सज्जन सिंह, कास्टेबल चरणसिंह, कास्टेबल देवेन्द्र, गनमैन व चालक राजेन्द्र कुमार कास्टेबल सहित मौके पर पहुंचे तो मौके पर 12 चक्का टैंकर खड़ा मिला तथा पास में टैंकर चालक महेन्द्र पुत्र केशरदेव जाति जाट उम्र 30 साल निवासी किशनपुरा पुलिस थाना रानोली तहसील दातारामगढ जिला सीकर मिला तथा पुछताछ करने पर चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर डीवाईएसी बृजमोहन असवाल ने आरोपी टैंकर चालक महेन्द्र से कड़ाई से पुछताछ की तो टैंकर में अवैध मिलावटी डीजल भरा होना बताया तथा मिलावटी डीजल हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान में एचएच 52 पर आने जाने वाले ट्रक चालको को राजस्थान से डीजल के भाव से कम भाव में बेचना बताया। वहीं निरीक्षण करने पर टैंकर में पाँच पार्ट बनाए हुए मिले तथा प्रत्येक पार्ट में 5-5 हजार लीटर क्षमता होना बताया, मगर टैंकर के ब्लॉकों को खोलकर चैक करने पर दो पार्ट आधे-आधे भरे हुए मिले तथा तीन पार्ट अवैध मिलावटी डीजल से भरे हुए मिले तथा केबिन मेें चालक सीट के पास एक मशीन मीटर लगा हुआ तथा नोजल लगा मिला, जिससे वह ड्रम या टैंकर खाली किया जा सकता है। तथा जांच करने पर टैंकर में डीजल बिक्री के 4 लाख नगदी तथा टैंकर में 20 हजार लीटर अवैध मिलावटी डीजल मिला, जिसे जब्त कर आरोपी चालक चालक महेन्द्र पुत्र केशरदेव जाति जाट उम्र 30 साल निवासी किशनपुरा पुलिस थाना रानोली तहसील दातारामगढ जिला सीकर को गिरफ्तार कर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ जूर्म धारा 3 ∕ 7 ई.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ राजगढ के आदेशानुसार हमीरवास थानाधिकारी संजय पूनियां को सौंपी गई है।
फोटो- एनएच 52 रोही लुटाणा पर अवैध मिलावटी डीजल से भरे टैंकर को जब्त करने की कार्यवाही करते डीवाईएसी बृजमोहन असवाल मय पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।