चार दिन से लापता ठेकेदार का शव नाले में तैरता मिला, पकड़े गए आरोपी

भोजीपुरा, बरेली। चार दिन से लापता बिल्डिंग ठेेकेदार का शव नैनीताल मार्ग के किनारे बसुधरन ढाल के पास नाले मे तैरता मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा है। वही ठेकेदार का गायब मोबाइल और बाइक बरामद कर लिया है। हांलाकि पुलिस मामले में अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि हत्यारों ने ठेकेदार की गला दबाकर हत्या कर दी थी उसके बाद शव को नाले की पुलिया से नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा के गांव मनेहरा मे रहने वाला सोमपाल शर्मा ठेका लेकर बिल्डिंग बनाने का काम करता था। वह 13 जून को घर से बरेली जाने को कहकर निकला था।परिजनों ने 14 जून को संभावित स्थानों और रिश्तेदारियों में तलाश की पर कहीं पता नही चल सका। 15 जून की शाम को मृतक के भाई सेवाराम ने भोजीपुरा थाने गुमशुदगी दर्ज कराई। 16 जून की शाम को पुलिस को बसुधरन ढाल के पास नाले मे शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव निकलवाया। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव की शिनाख्त सोमपाल के रुप मे की। जिसके बाद पुलिस ने काल डिटेल और परिजनों के शक के आधार पर बैकुंठापुर के कमरुद्दीन नामक युवक को पकड़ा कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। जिस पर उसने बताया कि लौटते वक्त सोमपाल को अपने साथियों की मदद से पकड़ लिया और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को रात मे करीब दस किलोमीटर दूर बसुधरन ढाल के पास नैनीताल मार्ग किनारे एक नाले की पुलिया के नीचे पानी मे डाल दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोमपाल की बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया है। हत्या मे और कौन कौन शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कड़ाई पूछताछ की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।