CBSE 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा दोबारा नहीं कराएगा

नई दिल्ली- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने फैसला किया है कि वह 10वीं कक्षा की का गणित का पेपर दोबारा आयोजित नहीं करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। जानकारी के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पेपर लीक का मामला सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का है, इसलिए इस मामले की जांच की जाएगी फिर किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो जुलाई के महीने में फिर से परीक्षा होगी और हरियाणा-दिल्ली के छात्रों को इसके लिए बैठना होगा। इस फैसले से देश भर के लगभग 17 लाख बच्चों को फ़ायदा होगा ! सूत्र के मुताबिक परीक्षा की कॉपियां देखने के बाद इस संबंध में फैसला लिया गया है। बोर्ड का कहना है कि पेपर लीक के प्रकरण का कॉपियों पर असर नहीं दिख रहा है, ऐसे में इसे दोबारा कराना ठीक नहीं होगा। 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।