68500 सहायक अध्यापक भर्ती में नया मोड़: फिर से जचेंगी कापियां

इलाहाबाद – उत्तर प्रदेश की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती आखिरकार एक नया मोड़ आ ही गया।अब लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यार्थियो की कॉपियां फिर से जचेंगी और इस भर्ती प्रक्रिया का फिर से नया रूप प्रारंभ होगा। सूत्रों के अनुसार कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का अभी कोई लिखित आदेश नहीं जारी हुआ है। लेकिन 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की जांच के लिए गठित त्रिस्तरीय टीम के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी के बयान मुताबिक 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की कॉपियां फिर से जचेंगी। इससे यह साफ है कि जल्द ही कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का आदेश जारी होगा। फिलहाल अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने अपने बयान में कहा है कि कॉपियां फिर से जचेंगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

हाईकोर्ट ने अपनाया है सख्त रुख:-

सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने मौखिक रूप से कोर्ट को बताया कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता यह भी माना है कि बारकोड जांच में अब तक 12 कॉपियों में गड़बड़ी सामने आई है। फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार को हलफनामा दाखिल करने को कहा है। जिसमे सरकार 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में अपनाए जाने वाली अगली प्रक्रिया की जानकारी देगी। अब इस बात की पूरी संभावना है कि सरकार की ओर से शिक्षक नियमावली में संशोधन समेत कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन का आदेश जारी करे और फिर सख्त हाईकोर्ट को हलफनामा देकर समय की मांग कर सके।

बन सकती है जांच के लिए नई कमेटी:-

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में जांच के लिए एक और कमेटी बनाई जा सकती है जो अब तक हुई पूरी प्रक्रिया की जांच करेगी और यह भी देखेगी कि गड़बड़ी कहां से हुई और किसने की?इसकी विस्तृत पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी । इसके बाद परीक्षा नियामक कार्यालय में अफसर-कर्मचारी समेत भर्ती से उन अफसरों पर गाज गिरेगी जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित किया है।

क्या है पूरा प्रकरण:-

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती शुरू होने के बाद 1 लाख 7873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और लिखित परीक्षा का रिजल्ट 13 अगस्त को जारी हुआ।इस परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी सफल हुये थे साथ ही इस दौरान 26944 पद खाली रह गए और यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ। पहले कटऑफ घटाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। फिर रिजल्ट में कम अंक पाने वालों ने स्कैन कॉपी के लिए हाईकोर्ट की शरण ली। जब उन्हें स्कैन कॉपिया मिली तो उन्हें कम नंबर मिलने अथवा कॉपी बदले जाने के प्रकरण सामने आने लगे। विवाद बढ़ने पर योगी सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव सुक्ता सिंह को सस्पेंड कर दिया और संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी। इसी मामले अब जांच के बाद गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं जिसकी वजह से कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन होगा।

जांच में मिली है खामियां:-

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में जांच के दौरान बहुत सारी खामियां सामने आई है। कापियां बदलने, अंक में असमानता व हेराफेरी जैसे बहुत से मामले सामने आने लगे यहाँ तक कि स्वंम अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के सबूत जांच कमेटी के सामने रखे हैं। इस मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। बताया जाता है कि जांच में कई अधिकारी निशाने पर हैं। फिलहाल जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है अब उनके खिलाफ कार्यवाही होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *