562 बच्चों पर 4 शिक्षक:अंधकार में है छात्रों का भविष्य,अब सता रही है परीक्षा परिणाम की चिंता

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा /दमोह – नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षा प्रणाली शिक्षकों की कमी की वजह से गड़बड़ाई हुई है इस स्कूल में कक्षा 9.से 12 तक 562 छात्र दर्ज है और इनको पढ़ाने के लिए प्रभारी प्राचार्ज के अलावा कुल 3 शिक्षक पदस्थ है कुल मिलाकर4 शिक्षक562 विघार्थियों को कैसे पढ़ा रहे होगे यह तो स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है सालों से खाली पड़े रिक्त पदों को समाप्त किया जा रहा है स्कूल में152छात्र अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई कर रहे हैं वहां इस विषय के शिक्षक का पद ही समाप्त कर दिया गया है विघालय में कक्षा9 वीं में 257कक्षा10वीं में 89छात्र कक्षा11वीं में126छात्र व कक्षा12वीं में 90छात्र दर्ज है बताया गया है कि शासन ने खाली पड़े पदों को भरा नहीं बल्कि 11 पद कर दिएं समाप्त कर दिया गए हैं अर्थशास्त्र विषय में कक्षा 11वीं 91 व कक्षा12वीं में 61छात्र कुल152छात्र दर्ज हैं उसके बावजूद इस विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक का पद समाप्त कर दिया गया है
—————————————-
छात्रों ने कहा मात्र दो पीरियड ही लग रहे हैं
—————————————-
कक्षा11एवं12वीं के छात्र मन्नू पाल दीपक यादव नितिन घोषी सौरभ राजा लोधी गोलू रैकवार राजकुमार साहू कक्षा10वीं के छात्र सुनील केवट अमित सिंह ठाकुर सुनील कुलदीप उमेश अंकित विपिन ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण मात्र एक या दो पीरियड ही लगते हैं जिससे अनेक छात्रों ने स्कूल आना बंद कर दिया है यदि ऐसी ही स्थिति रही तो छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा यदि प्रशासन शीघ्र ही स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था नही करता है तो सभी छात्र सड़क पर आंदोलन चकाजाम सहित स्कूल में भी ताला बंदी करेगें
—————————————-
विघालय के प्राचार्य का कहना।
—- ————————————
प्राचार्य रघुराज सिंह ने बताया कि विघालय में मात्र चार शिक्षक है और वही562बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं शासन द्वारा11पदों को समाप्त कर दिया गया है
——————————
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है
—————————————-
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसएन हसन ने बताया कि जिले के विघालयों में व्यवस्था बनाने के लिए एक काउंसलिंग की जा चुकी है और शिक्षकों को13अगस्त तक का समय दिया गया है उसके बाद जो जो शेष शिक्षक बचेंगे उनकी एक काउंसलिंग की जाएगी इसके बाद स्कूलों में शिक्षक पदस्थ किए जाएंगे साथ ही जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है और शिक्षक कम है वहां से प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि पद पूर्ति के लिए प्रस्ताव भोपाल भेजे जा सकें।

– विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।