शिक्षामित्र ने दी आत्मदाह की चेतावनी:मचा हडकंप

कुशीनगर – विकास खंड कप्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में तैनात समायोजित शिक्षामित्र गणेश प्रसाद ने विगत सात माह से मानदेय न मिलने के कारण पूरे परिवार सहित बीआरसी कप्तानगंज पर आगामी 18 अप्रैल को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। शिक्षामित्र ने रजिस्टर्ड डाक से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज, जिलाधिकारी कुशीनगर,तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस सम्बंध में अवगत कराया है। पत्र में पारिवारिक जिम्मेदारियों की पीड़ा बताते हुए लिखा है कि मेरे पांच बच्चे हैं, जिनमें बड़ी लड़की जीएनएम का कोर्स कर रही है तथा तीन बच्चे फीस समय से जमा न होने के कारण विद्यालय से भगा दिए गए हैं। समायोजन निरस्त होने के कारण हम अवसादग्रस्त हो गए हैं । हमारे साथ कभी भी कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज की होगी। कहा है कि एक सप्ताह के भीतर सम्पूर्ण भुगतान नहीं किया गया तो हम पूरे परिवार सहित बीआरसी कप्तानगंज पर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।
कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *