उत्तराखंड : देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में आज उस समय हंगामा हो गया जब उत्तरकाशी में तैनात प्राइमरी स्कूल की एक महिला ने अपनी समस्या बताने के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री के जनता दरबार में महिला खड़ी हुई वैसे ही महिला ने CM और आस पास बैठे अधिकारियों को नेताओ की बीवीओ व परिजनो के स्थानांतरण का हवाला देते हुए लताड़ लगानी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला 20 सालों से सूदूर उत्तरकाशी के प्राइमरी स्कूल में तैनात है और लंबे समय से महिला अपने स्थांतरण की मांग कर रही थी।CM के जनता दरबार में लगभग 150 से ज्यादा लोगों की भीड़ थी कि अचानक महिला का शोर शराबा जैसे ही हुआ वैसे ही पूरे जनता दरबार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया पुलिस प्रशासन इससे पहले कुछ समझ पाते की महिला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी उनकी बीवी की देहरादून में तैनाती व रसूख़दार शिक्षकों के स्थानांतरण की बात करने के साथ खूब खरी-खोटी तब तक सुना दी थी तुरंत महिला पर महिला पुलिसकर्मीओ ने काबू पाने की कोशिश की ओर मुखिया के आदेश पर खिंचते हुए जनता दरबार से बाहर ले कर आ गए बाहर जाते जाते भी पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके नकारापन का हवाला देते हुए उन्हें चोर उचक्का तक कह दिया महिला केजनता दरबार में हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुरंत अधिकारियों को महिला के निलंबन के ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही सीएम ने महिला को गिरफ्तार करने के भी आदेश दे दिए है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तुरंत इस महिला पर कार्रवाई होनी चाहिएउत्तरकाशी के दुर्गम क्षेत्र में प्राथमिक विद्यायल में है तैनातपति की मृत्यु के बाद पारिवारिक जीवन से दूर 20 साल बाद राजनीतिक पहुँच ना होने के कारण देहरादुन में तैनाती की कर रही थी मांग- इंद्रजीत सिंह असवालपाैडी गढ़वाल उत्तराखंड
मुख्यमंत्री जनता दरवार में महिला शिक्षिका ने सुनाई खरी खोटी:गिरफ़्तारी के हुए आदेश
