बरेली- उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के ग्राम लखनपुर में 2 बच्चे एवम पति की मौत के बाद लक्ष्मी ने आज आत्मघाती कदम उठा लिया अस्पताल से चुप चाप निकलकर कुदेशिया फाटक पर ट्रेन के सामने कूद गई जिससे उसके दोनों पैर धड़ से अलग हो गए मासूम बालक लकी सकुसल बच गया बच्चे के मामूली चोट आई है दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानिए किया है बजह
ग्राम लखनपुर थाना भोजीपुरा निबासी राजाराम ब उसका बेटा नितिन वेटी चांदनी की कमरे में आग लगने से जलकर मौत हो गई थी जबकि लक्ष्मी ब छोटा वेट लकी झुलस गए थे जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था
कियू उठाया ऐसा कदम
रविवार की रात्रि महिला को पता चल की की उसके ससुर ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर थाने में लक्ष्मी पर पति बवच्चो को मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी है तो महिला चुप चाप अस्पताल से उठकर कुदेशिया फाटक पर पहुंच गई और ट्रेन के सामने कूद गई जिससे महिला के दोनों पैर कट गए
बच्चे को गले लगाकर फफक पड़ा लालाराम
लालाराम को जब यह पता चला कि लक्ष्मी ने ऐसा कदम उठा लिया है तो वोह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा बच्चे को गोद मेउठाकर फफक पड़ा
– बहीदुल रहमान के साथ मो0 अज़हर
बरेली