देसूरी नाल के पंजाब मोड़ में बस पलटी 30 घायल:1 की मौत

राजस्थान/देसूरी – देसूरी नाल में देर रात शुक्रवार को एक बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए । सभी घायलों को तुरंत ग्रामीणों की मदद से देसूरी सीएचसी में भेज ईलाज शुरू करवाया गया। सूचना के अनुसार इनमें से गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को देसूरी से राजसमंद रेफर किंया गया हैं ।

सूत्रों के मुताबिक यह बस टोंक जिले के देवली तहसील के ग्राम पनवाड़ से 40 यात्री बस में लेकर होकर रामदेवरा दर्शन के लिए गुजर रही थी । तभी राजसमंद जिले के चारभुजा ‘थानांतर्गत पंजॉब मौड़ में बस अनियंत्रित होकर सामने चट्टान से टकरा कर पलट गई । जिसमे कई लोग घायल और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हुए घायल

इस हादसे में सोजीराम पुत्र जगननाथ माली की मौत हो गई। जबकि रामस्वरूप पुत्र हजारी माली निवासी पनवाड़ा तहसील देवली जिला टोंक, सुपिया कंवर पत्नी संग्राम सिंह निवासी पनवाड़ा, प्रेमा पत्नी मनमोहन ब्राह्मण, खुवाल पुत्र नाथूराम माली निवासी पनवाड़, बद्रीलाल पुत्र रामाराम माली, रामगोपाल पुत्र अर्जुन माली निवासी पनवाड़ा, दुर्गालाल पुत्र रामदेव माली, दुर्गाशंकर पुत्र अर्जुनलाल माली, माया पुत्री पारस माली, जय सिंह पुत्र गोकुलराम मीणा, दुर्गालाल पुत्र हीरालाल माली, पुष्पा पत्नी रामदेव माली, संतोष पत्नी रामप्रसाद माली, नंदाराम पुत्र मूलाराम माली, लादूराम पुत्र गोपालराम माली, कजोड़ी पत्नी शंकरलाल माली निवासी वनथली थाना धूणी जिला टोंक, गोपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजावत, रामलाल पुत्र भंवरलाल माली, संग्राम सिंह राजपूत, ब्रजमोहन पुत्र सूरजमल शर्मा, शैतान सिंह पुत्र हरीनाथ सिंह मीणा निवासी दाता ढाणी थाना देवली जिला टोंक, विमला पत्नी मंगलाराम, लालचंद पुत्र रामाजी, नर्बदा पत्नी रामेश्वरलाल, हेमराज पुत्र मंगलाराम, सोमाराम, आंसूजी राव सहित तीस जने घायल हो गए।

इनकी चिंताजनक स्थिति

घायलों में से साठ वर्षीय बद्रीलाल, विमल,हेमराज, सुपीया कंवर, दुर्गाराम व आंसूजी को प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद रैफर कर दिया। इनकी हालत गंभीर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया और राजसमंद व पाली जिले की सरहद की सभी 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर मंगवायी गयी ।
इन एम्बुलेंस में घायलों को नजदीकी अस्पताल देसूरी सीएससी में भेज प्राथमिक ईलाज शुरू करवाया गया। बाद में कुछ गम्भीर घायलो को राजसमंद रेफर किया गया है।

पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।