दीवान ने चौकी इंचार्ज की डंडे से की पिटाई:एसपी ने किया सस्पेंड

सीतापुर – मंगलवार को सीतापुर में एक दारोगा-दीवान में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। वहीं दीवान ने दारोगा को डंडा भी मारा। मामला इतना बढ़ा कि दीवान को सस्पेंड कर दिया गया। घटना की चर्चा पूरे शहर में है।सुबह नौ बजे बैरियर पर एसआइ रमेश चौहान ने वहां बैठे पुलिस कर्मियों से खड़े होने को कहा। ये बात हेड कांस्टेबल रामासरे और एसआइ रमेश को नागवार गुजर गई। विवाद हुआ तो चौकी इंचार्ज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने हेड कांस्टेबल को पटक देने की बात कह दी। हाथापाई के बीच हेड कांस्टेबल ने भी चौकी इंचार्ज के डंडा जड़ दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज ने हेड कांस्टेबल रामासरे यादव के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक, इंस्पेक्टर कोतवाली अंबर स‍िंह की रिपोर्ट पर हेड कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित भी कर दिया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज रमेश का कहना है कि कप्तान के निर्देश हैं कि ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहे, यही बात हमने रामासरे से कही थी तो वे उलटे हमसे उलझ गए। बोले, ड्यूटी कर तो रहे हैं ऐसे ही करेंगे जिस पर थोड़ी-बहुत उनसे कहासुनी हो गई।ग्राम न्यायालय सिधौली में तैनात हेड कांस्टेबल रामासरे का आरोप है कि दारोगा रमेश स‍िंह चौहान आए और गालियां देने लगे। जिसका हमने विरोध किया तो बोले हम आपको उठाकर पटक देंगे। वे हाथापाई को बढ़े तो हमने भी डंडा मारा। फिर हमारे पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर कोतवाल की जीप पर जबरन अस्पताल ले गए और वहां हमारा मेडिकल कराया। दोपहर को सीओ ने हमें जीआइसी चौराहे पर ड्यूटी करने को भेज दिया है। सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर हमें दंडित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।