*क्या अब इलाहाबाद कोर्ट से होगी इनकी बेल
शामली- शामली जनपद की कैराना सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को एक फोर्जरी के मामले में अदालत ने जेल भेज दिया। सपा विधायक नाहिद हसन कोर्ट से अंतरिम जमानत पर चल रहे थे। शुक्रवार को कैराना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में अंतरिम जमानत को खारिज करते हुए सपा विधायक नाहिद हसन को जेल भेज दिया। पुलिस में भारी सुरक्षा के बीच सपा विधायक को मुजफ्फरनगर जेल में भेज दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कैराना क्षेत्र से सपा विधायक नाहिद हसन के ऊपर कैराना कस्बे के ही रहने वाले मोहम्मद अली नाम के एक युवक ने फोर्जरी यानी 420 का मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। यह मुकदमा नाहिद के विरुद्ध करीब 2 वर्ष पूर्व कैराना कोतवाली में दर्ज हुआ था। वादी मोहम्मद अली जिन्ना का आरोप था कि उसके साथ जमीन के लेनदेन के मामले में करीब 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। सपा विधायक नाहिद हसन इस मामले में 1 सप्ताह से अंतरिम जमानत पर चल रहे थे। आज सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपनी जमानत कराने के लिए पहुंचे तो कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को भी खारिज करते हुए नाहिद को जेल भेजने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट परिसर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने नाहिद को हिरासत में लिया और उसको मुजफ्फरनगर की जेल में भेज दिया। नाहिद हसन के वकील इंतजार अहमद ने बताया कि सपा विधायक के विरुद्ध उक्त युवक ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें सपा विधायक की आज अंतरिम जमानत खारिज कर दी गई और उनको जेल भेज दिया गया अब वह उच्च कोर्ट में विधायक की जमानत की अर्जी डालेंगे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट