आगरा-आगरा के गांवों में जहरीली शराब से ही लोगों की मौत हुई थी।चार लोगों की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो गई है।बुधवार देर शाम विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार अभी दो लोगों के बिसरा जांच के लिए और भेजे जाएंगे।लगातार पुलिस, ग्रामीणों के आरोपों को गलत बता रही थी। गयाप्रसाद, अनिल, रामवीर और ताराचंद के बिसरा जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए थे,देर शाम इनकी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को मिल गई। इसमें मिथाइल अल्कोहल पाया गया है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि इन चारों की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी। पुष्टि होते ही विभाग मे हडकंप मच गया।जल्द ही इसके लिए जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है। हालांकि मौत की पुष्टि होने के बाद तीन थानाध्यक्ष समय 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
– आगरा से योगेश पाठक