कलेक्ट्रेट परिसर में ही रगे हाथों दलाल सहित पकड़ा अधिकारी

राजस्थान/बाड़मेर – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज़ कलेक्ट्रेट परिसर में जिला रसद कार्यालय में प्रर्वतन अधिकारी को राशन डीलर ओर बिचौलिए का काम करने वाले एक व्यक्ति सहित चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी के निरीक्षक मुकन दान चारण ने बताया कि परिवादी द्वारा अठारह अगस्त को रिपोर्ट प्रस्तुत कर उसको राशन की दुकान का स्थान परिवर्तन करने की एवज में हरलाल मीणा प्रवर्तन अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग करने पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। परिवादी की रिपोर्ट पर रिश्वती राशि माग का गोपनीय सत्यापन करवाने पर आरोपी ने उसका काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करना एवं दलाल प्रकाश जैन से मिलने एवं उसके कहे अनुसार करने का कहा, जिस पर परिवादी द्वारा दलाल प्रकाश जैन से बात करने पर दलाल द्वारा चार हजार रुपये रिश्वत की मांग हरलाल मीणा प्रवर्तन अधिकारी के लिए करने पर आज ट्रेप कार्यवाही किया गया।

परिवादी से दलाल प्रकाश जैन द्वारा चार हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर गिनकर पेन्ट की जेब में रखना एवं उसका काम हरलाल मीणा से करवाने की वार्ता करना पाया गया, जिस पर दलाल प्रकाश जैन के मोबाईल से आरोपी हरलाल मीणा के मोबाईल पर वार्ता करवाने पर परिवादी हरखाराम द्वारा रिश्वत राशि देने का कहने पर हरलाल मीणा द्वारा पहले वार्ता कर फोन को काट दिया। आरोपी हरलाल मीणा को उनके कार्यालय से दस्तयाब किया गया। ट्रेप कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।