अवैध रूप से प्रसव केंद्र चला रही एएनएम की लापरवाही से गई जच्चा बच्चा की जान

बिजनौर -बिजनौर के नहटौर मे अवैध रूप से प्रसव केंद्र चला रही एक एएनएम की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की जान चली गई। मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। नोडल अधिकारी एसके निगम ने जांच कर अस्पताल संचालिका के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही है।ग्राम रूखडियो निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी पत्नी माया देवी (24 वर्ष) को सोमवार सुबह प्रसव के लिये नगर के यूनियन बैंक के निकट स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात एएनएम ऊषा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ उसे नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा देते हुए शाम तक रोका गया। परन्तु शाम के वक्त महिला की हालत बिगड़ने पर उसे नजदीक के ही दूसरे निजी अस्पताल में भेज दिया। जहां से बच्चे में घडकन न होने की बात कहते हुए उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया। परन्तु रास्ते में ही महिला ने दम तोड दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने चिकित्सालय में पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उधर नोडल अधिकारी एस के निगम ने अस्पताल में तैनात एएनएम द्वारा चलाये जा रहे निजी अस्पताल को अवैध बताते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है नमामले की जांच कर दोषी चिकित्सालय संचालिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *