उत्तराखंड : या बी लणैं लगीं राली गैरसैण राजधानी आंदोलन जारी

उत्तराखंड : जनपद चमाेली में
आज राजधानी संघर्ष समिति गैरसैण की महिला कार्यकर्ता कमला देवी पंवार ने नगर पंचायत गैरसैण के वार्ड नः5 मे महिलाओं के साथ वार्ता की जिसमें कि महिलाओं ने राजधानी संघर्ष समिति गैरसैण को अपना समर्थन एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।
मातृ शक्ति ने सरकार को दाे टूक शब्दों में कहा कि या बी लणैं लगीं राली सरकार जल्द विधानसभा में गैरसैण राजधानी का बिधेयक पास करे अन्यथा जनता काे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हाेना पडेगा ।

गैरसैण स्थाई राजधानी संघर्ष समिति व महिला संगठन छात्र संगठन युवा संगठनाें ने आंदोलन काे लगातार जारी रखा है वही
क्षेत्रीय पार्टियां भी गाहे बगाहे राग गाई दे रही है जबकि क्षेत्रीय पार्टियों काे लगातार उग्र प्रदर्शन करना चाहिए था क्षेत्रीय पार्टियों में उत्तराखंड क्रांति दल ने सत्र के दाैरान अच्छा कार्य किया था परंतु उसके बाद यूकेडी भी शांत बैठ गई ।

सरकार द्वारा गैरसैण आंदोलन की आवाज काे दबाने की पूरजाेर काेशिश हाे रही है ।
वार्ता में शामिल श्रीमती सुदंरी देवी,खिलपा देवी मीना देवी ममता देवी ऊमा देवी हेमा देवी कस्तूरी देवी सरस्वती देवी भागा देवी गणपति देवी सरिता देवी दीपा देवी मुनी देवी सावितरी देवी रूपा देवी बसंती देवी गणेशी देवी ऊषा देवी आदि महिलाये सामिल थी।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।