अहमदाबाद/गुजरात- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रथम गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का बुधवार को अनावरण किया। 182 मीटर ऊंची विशाल ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ अमेरिका की ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुनी ऊंची है और गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर खड़ी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सरदार पटेल की इस विशालकाय प्रतिमा के अनावरण के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के पास मोदी ने ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी उद्घाटन किया ।
जानकारी के अनुसार उस समय तीन जगुआर लड़ाकू विमानों ने काफी नीचे से उड़ान भरकर केसरिया सफेद और हरा रंग बिखेरकर देश की अखंडता का परिचय कराया ।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के कार्यों को भी बताया साथ ही यह भी बताया कि देश की अखंडता के पीछे उनका क्या योगदान रहा।इस दौरान दौरान उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने “स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण में अपना योगदान दिया ।