संम्भल- जिला न्यायालय परिषद संम्भल मे रिमांड पर आए मुलजिम की महिलाओं द्वारा की गई पिटाई मामला थाना बनियाठेर मैं एक गांव मैं शादी समारोह में आई 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़े गए 15 वर्षीय प्रदीप मौर्य की रिमांड के वक़्त सुबह 11:30 बजे महिलाओं ने आरोपी पर कचहरी के अंदर चप्पल जूतों से हमला कर दिया मामला बीती शनिवार की रात अंबेडकर पार्क मैं शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था जिला बदायूं के थाना इस्लाम नगर के गांव निवासी किशोरी टॉयलेट करने के लिए पार्क से बाहर आई टॉयलेट के बाहर प्रदीप मौर्य ने किशोरी का मुंह दबोच लिया और उसको पास के ही तलाब किनारे ले गया किशोरी के विरोध करने पर तालाब के पास बने मंदिर के पुजारी ने लड़की की आवाज सुनने पर उसको बचा लिया इस पर प्रदीप मौके से भाग गया किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात सुन लोगों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना तुरंत 100 नंबर पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी मौके पर पहुंच गए शादी की वीडियोग्राफी पर युवक की शिनाख्त प्रदीप मौर्य के रूप में हुई जिस को पुलिस ने धारा 354 323 307 समेत पाक्सो एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जिसकी रिमाइंड आज 23 4 2018 सोमवार को थी जिला न्यायालय परिसर संम्भल चंदौसी में लाया गया जहां पहले से मौजूद महिलाओं ने आरोपी प्रदीप मौर्य पर जूते चप्पल आदि से कचहरी में ही हमला कर दिया पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित निकाल वहां से मुरादाबाद जेल चालान कर भेज दिया
संम्भल से सैय्यद दानिश
दुष्कर्म के आरोपी पर महिलाओं द्वारा किया गया हमला
