इलाहाबाद- उत्तर प्रदेश में सीटी (नर्सरी) / एन०टी०टी०को शैक्षिक सत्र 2015-16 प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार औपबन्धित सूचि का प्रेषण करने के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी की गई है। प्राथमिक में सरकारी शिक्षक बनाते ही नही थे। तो इसकी विज्ञप्ति जारी होने पर यही लग रहा है कि काफी समय से विभाग में कुछ गलत चल रहा था वह सही किया जा रहा है।सीटी (नर्सरी)/ एनटीटी शैक्षिक सत्र 2015-16 प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार औपबंधिक सूची प्रेषण के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमे 15 मार्च 2018 से 10 अप्रैल 2018 तक अभिलेखों का मिलान करने के उपरान्त मेरिट को इग्नोर न करते हुए आवंटित सीटों के प्रति वर्गवार / श्रेणीवार चयन किया जायेगा।अभिलेखों की जांच कराने का अर्थ प्रवेश की सुनिश्चिता नही है। प्रवेश मेरिट के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष होगा। प्रवेश मेरिट के आधार पर विकल्प के अनुसार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबन्धित चयन सूची कार्यालय की वेबसाइट के नोटिस ऑप्सन पर अवलोकित की जा सकती है। यह आदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश सुत्ता सिंह ने जारी किया है। अंतिम विकल्प न्यूज की पड़ताल में यह जानकारी निकल कर आई की इस प्रकार की ट्रेनिंग कराने की पूरी पावर राज्य सरकार को है। इस प्रकार की ट्रेनिंग/ भर्ती राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार मान्य है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही औपबन्धित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना तय है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाह न्यूज प्रभारी