उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड के जनपद चम्पावत जिले के खेतीखान की जिला सहकारिता बैंक शाखा में गार्ड के द्वारा बैक के कैशियर और चपरासी को गोली मार दी गयी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार गार्ड द्वारा बैंक कैशियर व चपरासी को गोली मारी गयी है कैशियर का शव बैंक के अंदर व चपरासी का शव 100 मीटर दूरी पर पड़ा है जानकारी के अनुसार गार्ड द्वारा आपसी रंजिश में बैंक कैशियर व बैंक चपरासी काे बैंक में आते ही थाेडी सी कहासुनी में आवेश में आकर गाेली मार दी गई है जिससे गार्ड व बैंक कैशियर की माैके पर ही माैत हाे गई।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल